'प्रसार' संगठन से संबंधित मुख्य बिन्दु (About PRASAR)


संगठन का नाम - पब्लिक रिलेशन्स एण्ड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (प्रसार)

सदस्यता शुल्क - दो सौ रूपए मात्र वार्षिक

सामान्य बैठक - वर्ष में दो बार

विशेष बैठक - कभी भी, कार्यकारी समिति की सलाह पर या 20 सदस्यों की मांग पर।

बैठक का कोरम - 20 या कुल सदस्यों की संख्या का 1/5

कार्यकारी समिति - एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक सह सचिव, एक कोषाध्यक्ष, पांच साधारण सदस्य

संभागीय प्रतिनिधित्व - सभी सात संभागों अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर से एक-एक प्रतिनिधि

कार्यावधि- एक वर्ष

बैठक-  माह में एक बार

गठन- सर्वसम्मति या चुनाव द्वारा

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव- कोई भी सदस्य लगातार अधिकतम दो बार बन सकेगा

उद्देश्य-
  • सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के विकास तथा राज्य सरकार के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाना
  • सदस्यों के बीच आपसी सद्भाव और एकता कायम करना
  • सदस्यों की विभागीय समस्याओं के निदान के लिए हरसम्भव प्रयास करना
  • व्यावसायिक कार्यकुशलता और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए संवाद करना
  • सदस्यों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सहकार के माध्यम से गतिविधियों का आयोजन करना
  • मीडिया से संबंधित मुद्दों पर कार्याशालएं आयोजित करना, न्यूज बुलेटिन प्रसारित करना।
Memorandum of PRASAR